3 मई मंगलवार के दिन अदा की जायेगी ईदुल फित्र की नमाज़- क़ाज़ी ए शहर
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) 1 मई इतवार को मस्जिद नीलगरान मोहल्ला बाहला में क़ाज़ी ए शहर मुफ़्ती अशरफ़ जीलानी अजहरी की सरपरस्ती में मगरिब की नमाज़ के बाद चाँद देखने का एहतमाम किया गया था लेकिन चाँद नज़र नही आया और क़ाज़ी ए शहर मुफ़्ती अशरफ जीलानी अजहरी ने मुल्क के अलग अलग शहरों से ओलमाये किराम मुफ़्तीयाने इज़ाम से भी राब्ता किया और कई से भी चाँद की कोई शरई शहादत हासिल नही हुई । लिहाज़ा क़ाज़ी ए शहर ने ऐलान करते हुऐ कहा कि कल 30 रमज़ान है और 3 मई को ईदुल फित्र का त्योहार बडी शान शौकत अमन और सुकून के साथ मनाया जायेगा क़ाज़ी ए शहर बताया की ईद के दिन अपने परिवार के साथ गरीब मिस्कीन और बेवाओ का भी पूरा पूरा ख्याल रखे । क़ाज़ी ए शहर की सवारी ईदगाह के लिए सुबह 7 बजे मस्जिद निलगरान मोहल्ला बाहला से रवाना होगी और सुबह 8. 30 बजे ईदुल फित्र की नमाज़ ईदगाह में अदा की जायेगी ।