ई-नाम योजना की राज्य स्तरीय कार्यशाला हुई आयोजित
राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना
भीलवाड़ा (राजस्थान) राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत ई-नाम राज्य स्तरीय कार्यशाला कृषि उपज मंडी सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई। कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव महिपाल सिंह ने बताया कि किसानों को ई-नाम योजना के बारे में जागरूक किया। जिसमें सरसो जिन्स में ऑयल परीक्षण की फ्री सेवा, कृषक उपहार योजना एवं ई-भुगतान करने पर (25 हजार, 15 हजार व 10 हजार का इनाम) होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया । कार्यशाला में ई-भुगतान का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया है। कृषि विपणन विभाग द्वारा मंडियों को ई भुगतान बढाने के लक्ष्य दिये गये है। कृषि मंडियों को न्यूनतम 100 ई भुगतान जारी करने के निर्देश दिये गये।कार्यशाला में कृषि विपणन विभाग के उपनिदेशक केसर सिंह, मण्डी सचिव महिपाल सिंह एवं कृषक, व्यापारी, दलाल, हम्माल सहित मण्डी स्टाफ उपस्थित थे ।