खुबसूरत रणजीत सागर तालाब की डर्टी पिक्चर:ग्राम पंचायत के कचरा प्रबंधन की उपेक्षा के चलते तालाब में कचरा
गुरला,भीलवाडा ( बद्री लाल माली)
गुरलाँ :- हाईवे 758 पर गुरलाँ में स्थित रणजीत सागर तालाब का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है तीन से चार किलोमीटर के दायरे में बसे रणजीत सागर तालाब अविरल पानी, अपनी खुबसुरती देखने को मिलतीं है हवा के साथ हिलोरें लेती पानी की लहरों को देखने के लिए हाइवे से जाने वाले राहगीर तालाब को देखने के लिए व सेल्फी लेने के लिए रूकते है परन्तु जैसे ही किनारे पर पहुचते है तो ग्राम पंचायत की कचरा प्रबंधन की पोल खुलती है स्वच्छ भारत अभियान के मखौल उड़ रहा है क्योंकि तालाब के किनारे पर कचरा होने से बदबूदार हवा का सामना करना पड़ता है साथ ही तालाब में प्लास्टिक का अम्बार देखने को मिलता है । ग्राम पंचायत द्वारा कचरा प्रबंधन की व्यवस्था नहीं होने से दुकानदारों, बस्ती के लौगों द्वारा कचरा तालाब में डाला जाता है कचरे के पास ही गांव में पेयजल उपलब्ध कराने का कुआँ भी पास ही मौजूद होने से गन्दगी का असर होता है नालियों कीमत सफाई नही होने के कारण भी नाले के साथ कचरा में प्लास्टिक, कुडा नाले के साथ ही तालाब में प्रवेश करता है
कचरे के कारण पेयजल के कुआं पर जलचर जीवजंतुओं को प्रभावित करता है