कृषि विज्ञान केंद्र पर देसी डिप्लोमा का दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित
रामगढ, अलवर (राधेश्याम गेरा)
कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा पर एक वर्षीय डिप्लोमा, इन देसी डिप्लोमा, इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विस फॉर इनपुट डीलर्स का दीक्षांत समारोह मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर बलराज सिंह श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर,जयपुर के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
समारोह के दौरान देसी के द्वितीय और तृतीय बैच का भी दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया । जिसमें द्वितीय बैच में स्वर्ण पदक यशपाल आर्य,रजत पदक हंसराज हंस,कांस्य पदक उत्तम चंद शर्मा एवं तृतीय बैच में स्वर्ण पदक सीताराम शर्मा, रजत पदक अय्यूब खान, कांस्य पदक देशराज योगी को प्राप्त हुआ
कार्यक्रम में कुलपति बलराज सिंह ने बताया कि यह डिप्लोमा पेस्टिसाइड विक्रय हेतु प्रदान किया जाता है साथ ही बताया कि रसायनों के छिड़काव का समय, दर, दवाइयों इत्यादि को ध्यान में रखकर करें । सुबह के समय छिड़काव ने करें क्योंकि सुबह मधुमक्खियों को हानि पहुंचती है ।
इस दौरान अलवर खाद बीज विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष नरेश गोयल भी उपस्थित रहे । कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि इस देसी डिप्लोमा के बाद पेस्टिसाइड का विक्रय कर सकते हैं इस दौरान दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में डॉ सुदेश कुमार प्रसार शिक्षा निदेशालय जोबनेर, डॉ सुमन खंडेलवाल अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय नौगावा, डॉ एमपी यादव अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय किशनगढ़ बास आदि उपस्थित रहे । डॉ विकास आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार जताया साथ ही सभी डिप्लोमा प्राप्त कर्ताओं को को शुभकामनाएं दी।