सत्संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन: शाकाहारी बनने की दिलाई शपथ
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के बाईपास रोड पर स्थित संगम मैरिज गार्डन में बाबा जयगुरूदेव के सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सत्संग कार्यक्रम में बोलते हुए। बाबा जयगुरूदेव महाराज के शिष्य बाबा उमाकांत महाराज ने कहा कि मनुष्य शरीर किराए का मकान है। साँसों की पूंजी समाप्त होने पर सबको एक दिन शरीर को छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोटि कोटि जन्मों के पुण्य जब एकत्रित होते हैं। तब सन्त दर्शन, सत्संग और नामदान का लाभ मिलता है। सन्तों की दया से अर्थ, धर्म, काम व मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि रास्ते पर चलने से लोक-परलोक बनता वही समस्याओं का समाधान होता, जीवन जीने का तरीका तो मालूम होता ही है, साथ ही बीमारियों का इलाज भी प्रकृति से मिल जाता है। महात्माओं के दरबार में जाति-पाती ऊंच-नीच के भेदभाव को कोई स्थान नहीं दिया जाता है। इस दौरान आशुतोष शर्मा,भौरेलाल बागड़ी,निरंजनलाल, हनुमान शर्मा,भंवर सिंह बन्नाजी, रमेश सैनी,माधव प्रसाद शर्मा,रतनलाल सैनी, महेंद्र यादव,अशोक सैनी, हितेश माथुर, जगमोहन सिंह, सत्येन्द्र यादव, सुरेश, जयसिंह गुर्जर, रविन्द्र शर्मा,बसंत लाल गुप्ता, दयाराम सेठ सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।