आरपीएफ ने बच्चों को दी सुरक्षा नियमों की जानकारी
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) स्थानीय इन्द्रा हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीमती रितू बैरागी इन्स्पेक्टर आर पी एफ ने मय स्टाफ विद्यालय प्रांगण में बच्चों को रेलवे सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हमें रेलवे ट्रैक क्रोस नहीं करना चाहिए। ट्रेन की चैन बिना आपातकालीन स्थिति में नहीं खींचनी चाहिए। अनावश्यक रेलवे प्लैटफॉर्म पर नहीं जाएं। ट्रेन की छतों पर यात्रा न करें। कानों पर ईयरफोन लगाकर ट्रेनों में ना घूमें। अनावश्यक चलती ट्रेनों पर पत्थरबाजी ना करें। आपका मजाक किसी की जान ले सकता है। सावधानी बरतें, कानून का उल्लंघन ना करें। श्रीमती रितू बैरागी ने रेलवे के नए नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर शाला निदेशक पंकज खुराना व प्राचार्या डॉ ज्योति, अध्यापिकाओं में पारूल तिवारी, महिमा शर्मा, नीतू शर्मा, निशा, मोना आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने रेलवे ट्रैक क्रोस ना करने की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में निदेशक पंकज खुराना ने आरपीएफ स्टाफ का धन्यवाद किया। इस तरह के कार्यक्रम आगे भी करते रहने को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के माता पिता को भी सुरक्षा संबंधी जानकारी पंपलेट के माध्यम से उपलब्ध कराई गई।