मनरेगा कार्यों के सामाजिक एंकेक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायतों के माध्यम से महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए कार्यों व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सामाजिक अंकेक्षण हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रशिक्षणार्थियों को यह प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिया गया। गत वर्षों हुए पंचायत में विभिन्न योजनाओं के तहत चलने वाले नरेगा कार्यों का समय समय पर छ महिने में गांव के लोगों/ समाज के लोगों द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया जाता है। जिसके तहत ब्लॉक संसाधन व उनकी समूह ग्राम संसाधन के सदस्यों द्वारा यह कार्य किया जाता है जिसका प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान कोटकासिम बीडीओ अन्नू फोगाट,सहायक अभियंता प्रदीप विरमानी,सहायक लेखा अधिकारी (प्रथम) सोहन लाल,सहायक विकास अधिकारी राजेश शर्मा,हितेश कुमार शर्मा,त्रिलोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
राजेश शर्मा (सहायक विकास अधिकारी, कोटकासिम) का कहना है कि यह ट्रेनिंग सामाजिक अनकेक्षण कार्यक्रम हेतु जो ब्लॉक ओर ग्राम पंचायत स्टार से पंचायत समिति द्वारा चुने हुए ब्लॉक संसाधन व ग्राम संसाधन व्यक्तियो को दी जा रही है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑन लाइन आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बुधवार से प्रारम्भ हुआ है जो गुरुवार और शुक्रवार तक लगातार तीन दिन चलेगा।