दलित दूल्हे की बन्दोली को रोकने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ रामसुख मेघवंशी) भीलवाड़ा जिले के रायपुर तहसील के राम गांव दलित दूल्हे की बिन्दौली रोकने के सम्बन्ध में उपखण्ड अघिकारी को मुख्यमंत्री के नाम पर सौपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है रायपुर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम रामा में पीड़ित लादू लाल बलाई के भांजे दुल्हे कमलेश बलाई कि बन्दोली 16 फरवरी को घोड़े पर निकाली जा रही थी उसको समुदाय विशेष लोगों ने घोड़े पर निकाली जा रही बिन्दोली गाँव में निकालने से रोका उसको लेकर पुलिस थाना रायपुर में पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट पेश की उसका मुकदमा दर्ज कर दिया जिसके मुकदमा नम्बर 36/2022 है उसको लेकर सालवी समाज विकास सस्थांन जगदीश चोखला,
विश्व सनातन संघ राजस्थान, बहुजन क्रांति मोर्चा बामसेफ के तीनो अध्यक्ष गोपीलाल सालवी,अरिहंत सुखलेचा, प्रेम चंद्र सालवी के सानिध्य में मुख्यमंत्री के नाम रायपुर उपखण्ड अधिकारी के रीडर इन्द्र मल दाधीच को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन द्वारा प्रशासन को सूचित किया गया कि यदि 25 फरवरी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो दलित संगठन, विश्व सनातन संगठन, विशाल जन आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
ज्ञापन में मुख्य मांगे :सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले अभियुक्त गणों के विरुद्ध आई टी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जावे । मुकदमा में नामजद व अन्य अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जावे। पीड़ित परिवार को अस्थायी चौकी ग्राम रामा में लगा कर सुरक्षा दिलायी जावे, ज्ञापन सौंपते समय मुकेश सालवी, एडवोकेट पूनम नाथ सपेरा, एडवोकेट राजमल मेघवंशी, मांगी लाल सालवी, गोपाल मेघवंशी, उदयराम सालवी, नारायण सालवी, प्रेमचन्द सालवी, मुलचन्द सालवी, नगजीराम सालवी, मांगीलाल, भगवान लाल, सुनील कुमार, सम्पत लाल, सम्पत लाल, राजुलाल, सुरेश चन्द्र, प्रकाश चंद्र, गोरधन लाल, लक्ष्मण, मुकेश, भंवर लाल, भंवरलाल, दीलिप, सुरेश चंद्र, लादुलाल, सुरास, भेरूलाल सहित सैकड़ों कि संख्या में लोग मौजूद रहे ।