बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या को लेकर एसडीम को सौंपा ज्ञापन, हत्यारों पर कार्रवाई की उठी मांग
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम के विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्यों द्वारा कर्नाटक के शिवमोगा में कुछ असामाजिक लोगों द्वारा की गई बजरंग दल के एक कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने दोषियों को फांसी सहित कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। इस पर विहिप जिला सत्संग प्रमुख गुरुदेव भास्कर ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता राष्ट्र की सेवा और धर्म का कार्य करते हैं ओर उनके साथ इस तरह अत्याचार कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- हत्यारों को फांसी ओर कड़ी सजा होनी चाहिए - गुरुदेव भास्कर
दोषियों को कड़ी सजा नहीं हुई तो हर तरफ आंदोलन किया जाएगा। वही सभी कार्यकर्ताओं ने दोषियों को फांसी दो,भारत माता की जय का घोष किया। इस दौरान विहिप जिला सत्संग प्रमुख गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, विहिप जिला मीडिया प्रभारी अनूप कौशिक, विहिप जिला धर्म प्रसार प्रमुख कालू राजा, विहिप बजरंग दल खंड अध्यक्ष पंकज पंवार, विहिप धर्म प्रसार प्रखंड प्रमुख कपूर वशिष्ठ, विहिप उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, विहिप समरसता प्रखंड अध्यक्ष यादराम वाल्मीकि, विहिप खंड अध्यक्ष नरेश चोटीवाला, ओमश्रेष्ठ भारतीय, अक्की चौहान, नवीन कश्यप,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।