गहलोत बजट में हर वर्ग के लिए लाए खुशियाँ- निम्बाडा
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिशुपालसिंह निम्बाडा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के हर वर्ग के लिए खुशियों का पिटारा खोला, प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने वर्ष 2022 -23 के बजट के दौरान की गई घोषणाओं से प्रदेश की जनता को गहलोत ने बजट तौहफे में खुशियां ही खुशियां दी हैं, राज्य कर्मचारियों की पेंशन योजना को पुनः शुरू कर गहलोत ने बता दिया कि गहलोत कर्मचारियों के लिए कितने संवेदनशील हैं, वही चिरंजीवी बीमा योजना में स्वस्थ्य बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ा कर 10 लाख करके जन जन को अनमोल तोहफा दिया हैं । साथ ही गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी अब कोविड़ पैकेज का लाभ दिया और कोविड़ से मौत पर 50 लाख का पैकेज दिया हैं ।
निम्बाडा ने बताया कि सुमेरपुर के लिए बजट में गहलोत सरकार ने तखतगढ़ को नई उपतहसील बना दिया हैं ।
बुसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नति किया गया हैं । जवाई पुनर्भरण योजना के तहत कोटड़ा बांध हेतु 1200 करोड़ का बजट में जवाई बांध में पानी लाने हेतु प्रावधान किया गया हैं।