श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सौपा आमंत्रण पत्र: 22जनवरी को होगी प्रतिष्ठा
तखतगढ (बरकत खा) तखतगढ़ 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विहिप के पदाधिकारियों ने कस्बे के हनुमान गली स्थिम त्रिकमदास महाराज समाधी स्थल पर नगरवासियों की मौजूदगी में अभयदास महाराज को आमंत्रण पत्र सौपा है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में लम्बे संघर्ष के पश्चात् श्रीराम जन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण कार्य प्रगति पर है। 22 जनवरी 2024 को गर्भग्रह में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा प्रस्तावित है। इस अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बनानें और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा को लेकर 21 जनवरी से पूर्व अयोध्या पधारने का न्यौता दिया है। 23 जनवरी, 2024 के पश्चात् ही वापस जाने की योजना बनाई है।इस मौके पर विहिप के मूलाराम,शेतानसिंह के अलावा व्यापार संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र चांदौरा, भंवरसिंह पादरली, अजुर्नसिंह राणावत, व्यापार एवं उधोग समिति के अध्यक्ष विनोद सुथार, आनंद सोनी, अमृत सुथार,रामसिंह,देवा राम कुमावत आदि मौजूद रहे।
–हर गांव शहर में आयोध्या के लाइव-22जनवरी को प्रस्तावित गर्भग्रह में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव होगा। विहिप के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिष्ठा में संतों के अलावा प्रधानमंत्री,राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री एवं अयोध्यावासी शिरकत करेगे। उक्त कार्यक्रम को हर गांव एवं शहर में मनाने के लिए मंदिर का प्रारूप बनाकर प्रतिष्ठा के आयोजन को रूप देकर खुशी मनाई जाएगी।