तखतगढ़ के गोगरा मार्ग के श्मसानघाट में चोरी से सनातन धर्मावलंबियों में रोष: दूूसरे दिन भी नही लगा सुराग
तखतगढ़ (बरकत खा ) तखतगढ़ कस्बे के गोगरा मार्ग स्थित श्मसानघाट नए वर्ष में न्यू लुक में दिखेगा। पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत ने कस्बे के होली चैक स्थित चैंदरा माता मंदिर में सनातन धर्मावलंबियों ने एक बैठक में ये जानकारी दी। बैठक में पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत एवं उपाध्यक्ष मनोज नामा भी पहुंचे थे। पालिकाध्यक्ष रांकावत ने बताया कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद पालिका क्षेत्र में विकास को नए आयाम देखने को मिलेगे। बैठक में श्मसानघाट समिति के अध्यक्ष देवाराम जीनगर, सालूड़ाराम देवासी, पुखराज घांची, पुराराम मीना, वगताराम देवासी, कुनाराम जीनगर, दिनेश कुमावत, मंशाराम हीरागर, मनोहरसिंह सहित अन्य नगरवासी एवं सनातन धर्मावलंबी मौजूद थे।
श्मसानघाट में लगातार हो रही है चोरिया- तीन दिन पूर्व कस्बे के गोगरा मार्ग स्थित श्मसानघाट मेें अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के बाद मामले का बुधवार तक कोई भी सुराग नही लगा है। ऐसे में सनातन धर्मावलंबियों में भी रोष है।हालांकि इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कैलाशदान चारण ने मौका मुआयना किया। ऐसे में सनातन धर्मावलंबियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही राजफाश करेगे।