पाली के नाडी में आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
पाली (बरकत खान) आयुष्मान भव अभियान के अन्तर्गत बैनर तले शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाडी मौहल्ला पर हैल्थ मेले का आयोजन किया गया जिसमे Ayushman भव हेल्थ मेले में आए हुए लोगो के गैर संचारी रोग की जाँच , मरीजो का रेजिस्ट्रेशन उपरांत वही पर ही तुरंत आभा id बनाई गई तथा आभा id creation के बाद 30+ की स्क्रीनिंग कर DM, HTN, DM &HTN, 3 common कैंसर, की स्क्रीनिंग की जाकर ncd रेजिस्टर मे complete इंद्राज कर पहले से ही कोई मरीज NCD diagnose है तो उसे followup किया गया ।। तथा HWC सेंटर पर आशा द्वारा Asha app के माध्यम से cbac फॉर्म भरवाए गए ।। इस मौकै पर हैल्थ मेले के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाँ मोहम्मद जावेद, पीएचएम जितेंद्र जोशी, एएनएम जनक कुमारी , भावना बेन, लेब असिस्टेंट मोहम्मद सलीम ,आशा सहयोगीनी व समस्त स्टाफगण मौजूद रहे।।