एसडी खान को अलवर सरस डेयरी एमडी लगाने पर अलवर जिले के किसानो मे छाई हुई है खुशी की लहर
खान पहले भी रह चुके है अलवर डेयरी मे पी एण्ड आई मैनेजर एवं सभी दुध रूटो के रूट इनचार्ज
रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड मे नये एमडी के रूप मे लगाया है एसडी खान को जिससे पूरे अलवर जिले के किसानो मे व दुध समिति सचिवो मे खुशी की लहर छा गई है और किसान भाईयो के खिल उठे चेहरे और किसान भाई नये एमडी खान से आशा लगाये हुए है कि अब जल्द ही मिल जाएगा हमारा दुध का भुगतान।
मिडिया को किसान भाईयो ने बताया कि पिछले काफी समय से पूर्व एमडी महेश शर्मा के खिलाफ अनेको शिकायत सरकार के उच्चाधिकारियो के पास जा रही थी जिसकी अनियमितताओ की चर्चा अखबार व टीवी चैनल मे हर तीसरे दिन आती ही रहती थी इसी को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने सवाईमाधोपुर दुध संघ एमडी एसडी खान को अलवर सरस डेयरी एमडी के रूप मे कार्यभार सौपा है जिसकी खबर सुनते ही पूरे अलवर जिले के किसानो मे व दुध समिति सचिवो मे खुशी की लहर छा गई है।
इन दिनो अलवर जिले मे किसानो के दुध का भुगतान पिछले दो माह से नही हो रहा है जिससे किसान भाई बहुत दुखी है और डेयरी सचिव भी परेशान है इसके लिए डेयरी डायरेक्टर्स व सचिवो ने अलवर जिला कलेक्टर को एवं आरसीडीएफ मे भी शिकायत दर्ज करा दी है इसी को ध्यान मे रखते हुए तथा किसान हित को ध्यान मे रखते हुए ही नये एमडी सुबेदीन खान को अलवर सरस डेयरी मे एमडी के रूप मे लगाया है जिससे किसान भाईयो के दुध पेमेंट हो सके।
उल्लेखनीय है कि खान पूर्व मे भी अलवर सरस डेयरी मे पी एण्ड आई मैनेजर के रूप मे काम कर चुके है इसलिए पूरे अलवर जिले के किसान भाई इससे खुश दिखाई दिए है क्योंकि इनका कार्य व्यवहार हमेशा हमेशा किसान हित मे ही रहा था। खान एमडी के बारे मे क्षेत्र मे किसानो ने मिडिया को बताया कि इनके कार्यकाल मे कभी भी दूध पेमेंट देरी नही होने दी और हमेशा हंसमुख ही रहते थे तथा हमेशा किसान भाई को सन्तुष्टिजनक जवाब देकर सन्तुष्ट करते थे इसलिए हमे अब भी आशा है कि ये एमडी हमेशा किसान हित मे ही काम करेंगे।