कोरोना योद्धाओं का साफा व फूल माला पहनाकर किया सम्मान
राजगढ़ (अलवर)
सकट (23 अगस्त) सकट क्षेत्र के करनावर गांव की अरावली की पहाड़ियों में स्थित सांवलिया धाम पर रविवार को श्याम सेवा समिति व महिला समिति राजगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना योद्धाओ व महंत प्रकाश दास महाराज दादूपंथी ठिकाना गंगाबाग अयोध्या से राम जन्मभूमि में अलवर जिले की भावनाओं को श्री राम के चरणों में समर्पित करने के बाद वापस लौटने पर सामाजिक संगठनों के द्वारा अभिनंदन की कड़ी में कोरोना त्रासदी के योद्धाओं का भी ,सम्मान किया इस सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमद्भागवत गीता तकनीकी रूप से बोलते हुए रूपांतरण का सभी श्याम भक्तों द्वारा पूजन किया गया साथ ही श्याम भक्तों द्वारा इस भागवत गीता को महंत प्रकाश दास महाराज को भेंट किया महंत जी ने अपने संबोधन में कहो चाहे राम कहो चाहे कृष्ण कहो दोनों का मतलब एक ही है इस अवसर पर साफा व फूल मालाओं व पुष्प वर्षाद्वारा महिला समिति श्याम सेवा समिति द्वारा अभिनंदन किया गया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जगदीश सैनी पूर्व अध्यक्ष संजय खंडेलवाल पदमा गोयल, सुनीता मीणा, चेयरमैन ज्योति सैनी बाहमण समाज के अध्यक्ष संत ज्ञानेश्वर, भाजपा महिला समिति अध्यक्ष प्रीति विजय, रश्मि विजय ,मीना खंडेलवाल, मुन्ना सैनी लखपति, संजय राजस्थानी लायंस क्लब अध्यक्ष , शिवकांत शर्मा, मदन लाल शर्मा संजय शर्मा सहित श्याम सेवा समिति राजगढ़ के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट