सकट क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना के लिए ग्रामीणों ने किया हवन यज्ञ

Jul 18, 2020 - 22:34
 0
सकट क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना के लिए ग्रामीणों ने किया हवन यज्ञ

सकट अलवर

सकट 18 जुलाई सकट कस्बे की आसन की डूंगरी पर स्थित खाक नाथ जी महाराज मंदिर प्रांगण में शनिवार को ग्रामीणों की ओर से क्षेत्र मे अच्छी बारिश खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना के साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए हवन यज्ञ किया।

 ग्रामीण किलाण सहाय पंच व महेश चौधरी ने बताया कि हवन यज्ञ का कार्यक्रम पंडित राधेश्याम  व शिव लहरी लबानिया ने वैदिक मंत्र चरणों के साथ संपन्न करवाया। इस मौके पर ग्रामीणों ने हवन यज्ञ में शुद्ध गाय के घी वह हवन सामग्री की सामूहिक आहुतियां डाली। और भगवान से क्षेत्र में अच्छी बारिश व खुशहाली  के साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की। कार्यक्रम के अंत में आरती के बाद भगवान को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पूर्व सरपंच मोती लाल मीणा गोपाल प्रसाद लाटा रामकेश मीणा बद्री प्रसाद ककरोड़ा मदन लाल मीणा चेताराम जमादार हरी किशन सैनी सुदामा मीणा शिबू जमादार पूरणमल जोगी रामकुवार जोगी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow