युवा जागृति संस्थान की दसवीं वर्षगांठ पर बानसूर गौरव रतन अवार्ड कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अलवर,राजस्थान
बानसूर ::- प्रभु भवन चंदूवाली रोड स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर युवा जागृति संस्थान की दसवीं वर्षगांठ पर बानसूर गौरव रत्न अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी श्री राकेश मीणा जी विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी श्री गुलाब सिंह गुर्जर रहे
कोविड-19 के दौरान युवा जागृति संस्थान द्वारा ऑनलाइन लोक डाउन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें 405 प्रतिभागियों ने भाग लिया युवा जागृति प्रबंधक कार्यकारिणी द्वारा प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान रखा गया जिसमें अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुई जैसे मेहंदी डांस फूड रेसिपी वाद्ययंत्र गायन कविता लेखन आदि जिस में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को युवा जागृति संस्थान की दसवीं वर्षगांठ पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व कृषि में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले किसानों को बानसूर गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र बानसूर एवं कृषि विभाग बानसूर व प्रगतिशील किसान वेद प्रकाश योगी नीमूचाना, जतन सिंह शेखावत मशरूम नवाचार के लिए वह घनश्याम स्वामी किसान चतरपुरा कुल 5 लोगों को बानसूर गौरव रतन अवार्ड से नवाजा गया
युवा जागृति संस्थान द्वारा अपनी दसवीं वर्षगांठ पर डिजिटल मॉडल टाउन से बानसूर प्रोजेक्ट के तहत बानसूर के 148 गांव में स्थापित की गई डिजिटल लैब पर 9-9 बालिकाओं को गोद लेकर डिजिटल लिटरेसी का फ्री कोर्स कराने की घोषणा की गई इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी सुरेश यादव कृषि विज्ञान केंद्र हेड श्री सुनील कुमार जी सीएससी एजुकेशन जनरल मैनेजर श्री ओमवीर चौधरी जी बीएसएनएल गजेंद्र जी श्री कैलाश गुर्जर एवं पूर्व एइन सज्जन मिश्रा जी आदि अतिथि गण उपस्थित रहे
- संवाददाता सुरेश कुमार की रिपोर्ट