एनसीसी कैडेट्स ने जलाशय के किनारे साफ सफाई कर स्वच्छ रखने का दिया संदेश
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) उपखंड मुख्यालय पर मसारी रोड स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय मे व्याख्याता पर कार्यरत एनसीसी के सीटीओ उमेश चौधरी ने बुधवार को बताया कि सीओ अलवर 1 राज. ईएमई एनसीसी के निर्देशानुसार जलाशय दिवस को लेकर के जलाशयो के आसपास साफ-सफाई कर पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के संदेश को प्रचारित करने हेतु कैडेट के द्वारा साफ-सफाई की गई और रैली निकालकर पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने का आमजन को संदेश दिया गया।
इधर स्कूल प्रधानाचार्या विराज चौहान ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पृथ्वी पर हर वर्ष विश्व नदी दिवस सितंबर माह के चौथे रविवार को विश्व रिवर दिवस के रूप में मनाते हैं। जलाशयों के द्वारा मानवता के भरण-पोषण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हुए सहयोग करते हैं। और उनकी अहम भूमिका का महत्व लोगों को बताया जाता है कि धरती पर नदियां, जलाशय सामाजिक आर्थिक और पर्यावरण का आधार है। भारत सहित अनेकों देशों में नदियों और जलाशयों की रक्षा करने का संकल्प लिया जाता है। आमजन को शिक्षित करने के लिए प्रेरित करें और नदियों को बचाने के महत्व को बताएं, जिससे स्थानीय पर्यावरण में बदलाव हो सके और आमजन नदियों व जलाशयों के साथ जुड़ सकें। इस मौके पर सरकारी कॉलेज की प्रोफ़ेसर जिया शर्मा, सुभाष चंद्र पालीवाल व स्कूल के शारीरिक शिक्षक शिब्बो राम सोनी, रवि गुप्ता सहित स्कूल के विद्यार्थी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।