गोविन्दगढ़ में सोनोग्राफी सेन्टर पर PCPNDTS टीम की कार्यवाही, रिकॉर्ड जब्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर से आई टीम को गोविंदगढ़ कस्बे स्थित अग्रवाल सोनोग्राफी एवं लैब पर भ्रूण लिंग प्रशिक्षण को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी, जांच में लिमि अनियमितताओं पर PCPNDTS टीम ने कार्रवाई करते हुए सोनोग्राफी एवं लेब सेंटर के रिकॉर्ड को जब्त किया
गोविंदगढ़, (अलवर, राजस्थान) चिकित्सा विभाग की एनटीटीपीएस ने गुरुवार को गोविंदगढ़ कस्बे में संचालित अग्रवाल सोनोग्राफी सेंटर पर छापा मारकर सेंटर का रिकॉर्ड जब्त किया है|टीम को रिकॉर्ड में विभिन्न अनियमितताएं मिली है|
एनटीटीपीएस टीम प्रभारी शायर सिंह ने बताया कि विभाग को इस सेंटर के बारे में शिकायत मिली थी जिस पर कार्यवाही करते हुए सेंटर का औचक निरीक्षण किया| मौके पर रेडियोलॉजिस्ट सोनोग्राफी करते मिले| सेंटर की रिकॉर्ड की जांच में कुछ अनियमितता मिली है|जिससे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जावेगा । टीम को जो अनियमितताएं सोनोग्राफी सेंटर पर मिली है उन रिकार्डों को जप्त कर लिया गया है और कमेटी के द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी
एक डॉक्टर की पर्ची से 80 फीसदी जांच:- टीम की जांच के दौरान सामने आया कि एक चिकित्सक की पर्ची से ही 80 प्रतिशत सोनोग्राफी की गई।जिसके बाद मौके पर चिकित्सक को बुलाकर जानकारी जुटाई गई चिकित्सक से उनके हस्ताक्षर मिलान सहित अन्य कार्य में टीम जुटी रही गौरतलब है कि निजी सोनोग्राफी लैब पर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की पर्ची से सोनोग्राफी करने के मामले भी लगातार सामने आ रहे थे।
फीस की पर्ची देख चौंक गई टीम: - जयपुर से आई टीम जांच के दौरान मरीजों से वसूली जाने वाली 900 रुपए की फीस की पर्ची को देख कर चौक गई हालांकि इस संदर्भ में जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि फीस से संबंधित हमारा मामला नहीं है लेकिन 900 रुपए बहुत अधिक फीस है इसकी भी हमारे द्वारा जानकारी जुटाई गई है
दस्तावेज जांच के दौरान लेब पर जांच ज्यादा रिकॉर्ड कम:- रिकॉर्ड जांच के दौरान सामने आया कि सोनोग्राफी की जांच अधिक हैं लेकिन रजिस्टर में इंद्राज कम पाई गई, जिससे कि अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में अवैध झोलाछाप डॉक्टरों की पर्ची ऊपर जांच की जा रही थी जिससे कि मरीजों की जान जोखिम में डाली जा रही है। एनटीटीपीएस टीम में शायर सिंह टीम प्रभारी,रमेश तिवाडी निरीक्षक,निशांत शर्मा विधिक सलाहकार व कैलाश चंद रीडर शामिल थे| वही अलवर से डिप्टी CMHO के के मीना एवं गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मंगतूराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे। एनटीटीपीएस टीम आने के बाद सेंटर पर सोनोग्राफी एवं लैब का कार्य रोक दिया गया|