एक दिवसीय कार्यशाला में डिस्कॉमकर्मीयो को दिए सुरक्षा व रखरखाव के टिप्स
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) डिस्कॉम की ओर से आयोजित विशेष कार्यशाला में डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंताओं, तकनीकी व मंत्रालयिक कर्मचारियों आदि को विधुत कार्य करते समय सुरक्षा एवं मरम्मत व रख रखाव तथा विभागीय कार्यों संबंधी विशेष प्रशिक्षण देते हुए उन्हें खास टिप्स भी बताए। शिविर में बयाना, वैर, रूपवास व छौंकरवाडा के 225 से अधिक डिस्कॉम कर्मी व अभियंता शामिल हुए। जिन्हें डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता डी के गर्ग, रंजना शर्मा, विवेक शर्मा व सहायक अभियंता एम के शर्मा, आदि ने विधुत मरम्मत व रखरखाव के समय सुरक्षा उपाए व उपकरणों का उपयोग करने एवं फीडर इंचार्जों को भी आमजन को जागरूक करने व विधुत लाइनों से छेडछाड करने से बचने और वोल्टेज के लेवल व प्रभाव की जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा व सर्दी के मौसम में करंट के वोल्टेज का प्रभाव बढ जाता है। जिससे करंट से होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ जाती है। डिस्कॉम के लेखाधिकारी अंकुर सिंघल व गौरव अग्रवाल ने कार्मिकों के अधिकारों व जिम्मेदारी और विधुत बिल व नए कनैक्शन जारी करने की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे में विभागीय नियमों का ध्यान रखना चाहिए।