कस्टूमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को जामतारा-देवघर (झारखण्ड) से किया गिरफ्तार
भरतपुर/कोशलेन्द्र दत्तात्रेय
भरतपुर जिले के साईबर थाने में 06.02.2023 को गांव बछामदी थाना लखनपुर हाल गॉधीनगर कॉलौनी थाना सेवर गौरीशंकर पुत्र भजनलाल ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमे उन्होंने बताया कि मैंने गूगल-पे कस्टूमर केयर के नम्बर सर्च किये जिस पर लिंक भेजकर मेरे अकाउन्ट से 12-07-22 को 99898 काट लिये गये पुन उसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 13-07-22 को मेरे अकाउन्ट से 45941 रु॰ कट गये । इस तरह गूगल-पे अकाउन्ट से कुल 145839रूपये की ठगी की गई। उक्त सम्बन्ध में साईबर थाने पर धारा 420 आईपीसी 66 डी आईटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- साईबर थाना प्रभारी अनीता मीणा आरपीएस के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान प्रारम्भ कर प्रार्थी के बैक अकाउन्ट की डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण किया गया जिंसमें प्रार्थी के खाते से विभिन्न यूपीआई के जरियें खातों में पैसें का ट्राजेक्शन विश्लेषण बाद फ्रॉड की राशि में से 70000 रूपये आरोपी विशाल कुमार दास पुत्र सुरेश कुमार दास निवासी मझलाडीह थाना करमाटॉड जिला जामतारा हाल निवासी जमुआ थाना चितरा जिला देवघर झारखण्ड के खाते में डाले गये थे। पुलिस द्वारा आरोपी विशाल कुमार दास को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल को बरामद कर आरोपी से गहनतापूर्वक पूछताछ की जारी है। जिससे ठगी की और भी वारदात खुलने की संभावना है।