टीकरी किलानोट ग्राम पंचायत के हर घर पहुंचेगा शुद्ध पेयजल-हुडला
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 4 मई विधायक ओमप्रकाश हुडला ने गुरुवार को ग्राम पंचायत टीकरी किलानोट में आयोजित महंगाई राहत शिविर में भाग लिया और लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे गारंटी कार्ड वितरित किए उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत में फूलमंडा से पाखर,गोपालगढ़ से खेड़ली नारायण सिंह सडक का भी जल्द निर्माण कराया जाएगा जिसमें 4.5 किलोमीटर लंबी सड़क पर लगभग 2 करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी. उन्होंने कैंप में मौजूद आमजन व जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वह आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुउद्देशीय योजनाओं का बेहतर प्रचार प्रसार करें और उन्हें जन-जन तक पहुंचाएं जिससे आमजन को इसका समय रहते हुए फायदा मिल सके उन्होंने अधिकारियों से भी संवेदनशील होकर कैंप में आने वाले ग्रामीणों को राहत दिलाने की अपील की साथ ही कैंप में गर्मियों को देखते हुए पानी कूलर आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए इसी के साथ उन्होंने लाभार्थियों से भी महंगाई राहत कैंप के लिए अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने और उन्हें भी अपने आसपास के लोगों को कैंप में लाने के लिए प्रेरित करने का आवह्वान किया जिससे सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके
इस दौरान कार्यवाहक उपखंड अधिकारी भावना शर्मा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवचरण गुर्जर सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे