सड़क हादसे ट्रक जीप की टक्कर में में 6 जनों की मौत एक दर्जन घायल
महुवा,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुवा 22 अगस्त महुआ मंडावर के बीच महुआ विधायक निवास हुड़ला पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक सवारी से भरी जीप के ऊपर पलट गया। जिसमें 6 जनों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को महुआ के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से तीन जनों को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी जीप पर ग्रे ट्रक को हटाने में ही सैकड़ो लोग जूझते रहे सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर महुआ सीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी मंडावर थाना अधिकारी सचिन शर्मा मंडावर महुआ पुलिस के साथ पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गए वही मंडावर महुआ थाना पुलिस के साथ आसपास के सैकड़ो लोग मौके पर बड़ी मसक्कत के बाद मृतकों व घायलों को ट्रक के नीचे दबी जीप से बाहर निकाल कर राजकीय ऊपर उप जिला चिकित्सालय महुआ एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया। जहा राजकीयउप जिला चिकित्सालय महुआ के डॉक्टरों ने तीन जनों को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर महुवा से एक जीप सवारियां भरकर मंडावर के लिए रवाना हुई। इस दौरान उकरूद वीरासना के बीच महुआ विधायक के निवास रामकुटी हूंड़ला पेट्रोल पंप के समीप मंडावर की ओर से लहराता हुआ अनियंत्रित ट्रक ने महुआ की तरफ से सवारी से भरी जीप को टक्कर मारते हुए जीप पर पलट गया। जिसके चलते जीप में बैठी पूरी सवारिया ट्रक के नीचे दब गई दुर्घटना के बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद वहां मौजूद आसपास के सैकड़ों लोग व आने जाने वाले लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। लेकिन वह कुछ नहीं कर पा रहे थे क्योंकि पूरी की पूरी सवारियां ट्रक के नीचे दबी हुई थी। इस दौरान उन्होंने महुवा मंडावर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर मंडावर थाना अधिकारी सचिन शर्मा व महुआ सीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी पुलिस के साथ मौके पर कर पुलिस ने लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद दो जेसीबी की सहायता से ट्रक को जीप के ऊपर से हटाया तथा घायलों को एंबुलेंस द्वारा राजकीय उप जिला चिकित्सालय महुआ में भर्ती कराया और दुर्घटना में मृतकों को राजकीयउप जिला चिकित्सालय महुआ की मोर्चरी में रखवाया। इधर दुर्घटना के बाद दोसा जिला कलेक्टर कमर चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा महुआ उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर तहसीलदार हरकेश मीणा ने घटना का जायजा लेकर प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश
इनकी हुई मौत
पुलिस के अनुसार मुकेश पुत्र लक्ष्मण बैरवा 35 वर्ष, शहाबुद्दीन पुत्र रसूल्या फकीर 30 वर्ष निवासी उकरूंद मंडावर, रमेश पुत्र श्योचंद मीणा निवासी अगला बास मंडावर, रोहित पुत्र अमर सिंह राजपूत 18 वर्ष निवासी भजेड़ा रैणी अलवर, शिवलाल पुत्र राम सिंह माली 40 वर्ष निवासी पाटोली महुवा, राम खिलाड़ी पुत्र धांधूराम जाटव 60 वर्ष निवासी भैसावत गोविंदगढ़ अलवर की मौत हो गई।
यह हुए घायल
रवि कुमार निवासी समराया वैर, विजय सिंह निवासी मानपुर, खेमचंद निवासी उकरूंद मंडावर, हजारीलाल निवासी नांगल जटवाड़ा, पूजा, अनूप सिंह राजपूत व उनका दो वर्षीय बच्चा देवराज बखतपुरा थाना मासलपुर करौली ,शीतल निवासी मकरोड़ा रैणी, राकेश सिंह राजपूत निवासी रामपुरा , एक दो माह का बच्चा तथा एक 22 वर्षीय युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गई जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है सूचना पर महुआ राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचे पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा जिला परिषद सदस्य कमला केसरा ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों व घायलों की कुशल क्षेत्र पूछ कर उनके परिवार जनों को ढाढस बंधाया।