सकट के रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में संगीतमय अखंड रामायण पाठो का हुआ शुभारंभ
सकट ,अलवर (राजेंद्र मीणा)
सकट 22 अगस्त कस्बे के पाई का गुवाड़ा रोड़ स्थित रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में मंगलवार को जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान के तत्वधान में संगीतमय श्री रामचरित मानस के अखंड पाठो का शुभारम्भ श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर के महंत देवा दास त्यागी महाराज एवं रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर के महंत रमाकांत जैमन के द्वारा गणेश पूजन व रामायण जी की आरती उतारकर विधिवत किया गया।
इस मौके पर मंदिर में विराजित भगवान शिवजी जी, राम दरबार, हनुमान जी द्वारका धीश सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। मंदिर के सेवक उमाशंकर महरवाल ने बताया कि सेवा संस्थान के द्वारा मंदिर में संगीतमय श्री रामचरित मानस के अखंड पाठो का कार्यक्रम वर्षों तक निरंतर चलता रहेगा । इस मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक राधेश्याम तमोलिया, अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता,अनिल,अशोक शर्मा, मोहन रावत, हरिमोहन शाहरा, हरिओम रावत, सत्यनारायण माहेश्वरी,कृष्णा गोलिया, पं. उमा शंकर,रूपकिशोर जैमन, निरंजन जैमन, मूल चन्द चौबे, नारायण शर्मा, शिवप्रसाद, बाबू लाल चौबे, कमल किशोर शर्मा। ,देव करण चौधरी, रतन लाल प्रजापत, कालू राम प्रजापत सहित अन्य लोग मौजूद थे ।