पुलिस की त्वरित कार्यवाही से चोरी की ईको गाडी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Feb 16, 2023 - 06:58
Feb 16, 2023 - 07:30
 0
पुलिस की त्वरित कार्यवाही से चोरी की ईको गाडी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

कामां,भरतपुर(भगवानदास)

 कामां थाना क्षेत्र में जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह द्वारा मेवात क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मतसिंह व वृत्ताधिकरी वृत कामां प्रदीप यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी फरवरी 2023 को चोरी की ईको गाडी सहित 3 को गिरफतार कर ईको गाडी को जब्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाधिकारी रामकिशन यादव पु.नि. को जरिये मुखबिर  सूचना मिली कि 84 कोस परिक्रमा मार्ग कलावटा गांव से आगे एक ईको गाडी को लेकर 4-5 व्यक्ति खडे हैं जो ईको गाडी को बेचने की फिराक में है। उक्त ईको गाडी चोरी की होने की संभावना है। इस सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता के गश्त एवं वाहनों की चैंकिग करता हुआ गांव कलावटा नन्देरा रोड नाले के पास पहुंचा। जहॉ पर एक ईको गाडी के पास 4-5 लडके खडे हुए दिखाई दिये। जो पुलिस को आता देख भागने लगे जिसे पुलिस जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकडा और  पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उन्होनें अपने नाम 1. राजेन्द्र पुत्र बलवीर उम्र 27 साल, 2. अमित पुत्र बन्नो उम्र 18 साल जातियान गुर्जर निवासियान घौघौर थाना कैथवाडा व 3. राजवीर पुत्र मन्सराम जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी हयातपुर थाना खोह का होना बताया और इनके 2 साथी अन्धेरा का फायदा उठाकर के जंगल की तरफ भाग गये। पकडे गये व्यक्तियों से गाडी के कागजात मांगे गये तो अपने पास कोई कागजात नहीं होना बताया। गाडी की नम्बर प्लेट देखी जिस पर डीएल 3सी बीएस 3912 के संबंध में पुलिस द्वारा राजकॉप एप के माध्यम जानकारी प्राप्त की तो ईको गाडी चोरी की प्रतीत होना पाई गई एवं वाहन का रजिस्टर्ड स्वामी विक्रमसिंह पुत्र टोडरमल निवासी आरकेपुरम साउथ होना पाया और गाडी के खिलाफ थाना शेरगढ जिला मथुरा उ॰प्र॰ में धारा 379 आईपीसी में प्रकरण दर्ज होना पाया गया। उक्त तीनों आरोपियों का गिरफ्तार कर ईको गाडी को जब्त कर थाना कामां पर धारा 379, 411 भा.द.सं. में  पजीबद्व किया गया एवं आरोपियों से गहनतापूर्वक पूछताछ की जा रही है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................