अवैध देशी कट्टा सहित आरोपी गिरफ्तार: 1 जिन्दा व 2खाली कारतूस जब्त
अवैध देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार आरोपी 21.01.2023 को थाना रूदावल में हुई टोल प्लाजा पर फायरिंग की घटना में वांछित चल रहा था। जिस पर थाना मासलपुर जिला करौली में पूर्व से आपराधिक प्रकरण धारा 323, 341, 325,384 आईपीसी व 154/14 धारा 323, 341, 325 आईपीसी में दर्ज है।
बयाना,भरतपुर
बयाना थाना क्षेत्र मे जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह द्वारा असामाजिक व अराजक तत्वों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेन्द्र वर्मा के निकट पर्यवेक्षण में वृत्ताधिकारी वृत बयाना दिनेश यादव के सुपरवीजन में पुलिस थाना बयाना ने कार्यवाही करते हुए आरोपी घीसाराम जाति गुर्जर निवासी विरहटा थाना मांसलपुर जिला करौली को गिरफतार कर कब्जे से 1 अवैध देशी कट्टा मय 1 जिन्दा व 2 खाली कारतूस 315 बोर के जब्त किए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाधिकारी हरिनारायण पु.नि. को मुखविर से सूचना मिली की एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में माली की कुईया नगला शीषो के पास किसी वारदात को करने का फिराक में घूम रहा है। जिसके पास अवैध हथियार है। इस सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता माली की कुईया नगला शीषो के पास पहुंचे तो वहां पर एक ब्यक्ति खडा हुआ दिखाई दिया । जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकडा और पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम घीसाराम पुत्र निर्भयसिंह जाति गुर्जर निवासी विरहटा थाना मांसलपुर जिला करौली का होना बताया। पुलिस जाप्ता द्वारा तलाशी के दौरान कब्जे से 1 अवैध देशी कट्टा मय 1 जिन्दा व 2 खाली कारतूस 315 बोर के मिले। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध हथियार को जब्त किया गया तथा उक्त संबंध में थाना बयाना पर मुकदमा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया । इस आरोपी के विरूद्ध थाना मासलपुर जिला करौली में पूर्व से आपराधिक प्रकरण धारा 323, 341, 325,384 आईपीसी व 154/14 धारा 323, 341, 325 आईपीसी में पंजीबद्ध है। यह आरोपी दिनांक 21.01.2023 को थाना रूदावल में हुई टोल प्लाजा पर फायरिंग की घटना में वांछित चल रहा था।