कामां नगरपालिका में पार्षद पद चुनाव 11 दिसंबर को, भाजपा में टिकिट विरतण को लेकर असमंजस
- 81 वर्षीय द्रौपदी चुनाव मैदान में, वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय उम्मीदवार 81 वर्षीय द्रोपदी पत्नि भगवत प्रसाद शर्मा ने भरा नामांकन - नामांकन के दौरान रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान - नामांकन के दौरान मास्क एवं सेंनेटाईजर का किया गया उपयोग।
भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा
कामां- 11 दिसंबर को प्रस्तावित नगर पालिका पार्षद पद के चुनाव में जहां एक और भारतीय जनता पार्टी ने 35 वार्डों में 31वार्डो में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं भाजपा द्वारा 3,13_,27,28 वार्ड को खाली रखा गया इन वार्डों में या तो एक से अधिक दावेदार थे या फिर विवाद की स्थिति थी तो वहीं दूसरी ओर काफी तलाश करने के बाद कांग्रेस पार्टी को 35 वार्डों में से मात्र 10 वार्डों में ही उम्मीदवार ही मिल सके |
मिली जानकारी के अनुसार कामां नगरपालिका की वार्ड नंबर 1 में गोविंद सैनी, वार्ड नंबर 5 में ओमप्रकाश मीणा, वार्ड नंबर 8 मदन सैनी ,10जयंती लाल सैनी,11सुनीता शर्मा,14मानसिंह गुर्जर,18चंचल कोली,22में रमेश खुराना,25 में हेमलता शर्मा,26से अजीत जाटव को प्रत्याशी बनाया गया है| भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची मीडिया को दोपहर 2:30 बजे ही उपलब्ध करा दी गई थी जबकि कांग्रेस पार्टी द्वारा बार-बार आग्रह करने के बाद भी देर रात तक सूची उपलब्ध नहीं कराई गई