सूर्यग्रहण पर घरों से बाहर कम निकले लोग,मंदिरों पर ताले
बयाना भरतपुर
बयाना 21 जून। रविवार को सूर्यग्रहण को लेकर लोग अपने घरों से बहुत ही कम बाहर निकले अधिकांश लोगों में इस दिन सूर्यग्रहण को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई। लेकिन ज्योतिषिय और धार्मिक मान्यताओं के चलते अधिकांश लोग इस सूर्य ग्रहण को लेकर तरह तरह की आशंकाओं से आशंकित रहे थे। वहीं पशुपक्षियों में बेचैनी देखी गई। हालांकि इस क्षेत्र में सूर्यग्रहण का प्रभाव अन्य इलाकों से कम बताया गया। इस दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों ने विशेष सतर्कता बरती। सावों के बावजूद बाजारों में भी लोगों की हलचल काफी कम देखी गई। सूर्यग्रहण के सूतक शनिवार रात्रि को ही लग जाने से रविवार को दिनभर ही मंदिर बंद रहे। उनमें कोई पूजा पाठ नही हुई। दोपहर बाद खुले मंदिरों की धुलाई व सफाई कर पूजा पाठ की गई। ग्रहण समाप्त होने के बाद कई लोगों व महिलाओं ने अपने अपने घरों व रसोईयों की साफ सफाई पूजा घरों की सफाई कर स्नानध्यान और दानपुण्य भी किया।
राजीव झालानी की रिपोर्ट