वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही चोरी की 2 मोटरसाईकिलों सहित 2 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
वाहन चैकिंग व वाहन सत्यापन के लिऐ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत साईबर अपराध यूनिट टीम भरतपुर व पुलिस थाना डीग के द्वारा दिनांक 03.04.2023 को नाकाबन्दी व वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की 2 मोटरसाईकिलों को पकड़ा जिसमे एक मोटरसाईकिल का मामला गोविन्दगढ़ थाने में दर्ज है
डीग,भरतपुर/ राजस्थान
भरतपुर जिले में जिला पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह ने बताया कि भरतपुर जिले में वाहन चैकिंग व वाहन सत्यापन के लिऐ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत साईबर अपराध यूनिट टीम भरतपुर व पुलिस थाना डीग के द्वारा दिनांक 03.04.2023 को नाकाबन्दी व वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की 2 मोटरसाईकिलों सहित 2 वाहन चोरों को पकडा गया जिनके विरूद्ध पुलिस थाना डीग पर अपराध धारा 379,411,473 आईपीसी में पंजीबद्ध कराया गया।
चोरी के पकडे गये वाहनों का विवरण मय अभियुक्तगणः-
थाना डीग पर मोटरसाईकिल चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने वाली साईबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर टीम के सदस्य बल्देवसिंह स.उ.नि. , वीरेन्द्रसिंह हैडकानि. , अमरसिंह कानि. , यतेन्द्रसिंह कानि. , प्रेमचन्द कानि. , चुन्नीसिंह कानि., धनश्याम कानि0 चालक की अहम भूमिका रही