श्रीजनजीवन कल्याण संस्थान क्राई एवं बजाज के सहयोग से हेंडवास ,सर्जिकल मास्क ,साबुन सेनीटाइजर वितरित किए गए
श्रीजनजीवन कल्याण संस्थान क्राई एवं बजाज के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़, सैमला खुर्द, भैंसडावत, रामबास,खरसनकी,बरोली,न्याणा,दौगड़ी हेंडवास ,सर्जिकल मास्क ,साबुन सेनीटाइजर उपलब्ध कराये
गोविंदगढ़ अलवर
श्रीजनजीवन कल्याण संस्थान क्राई एवं बजाज के सहयोग से अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के गांव सैमला खुर्द में कोरोना प्रोजेक्टिव मरीज निकल जाने पर संस्थाओं ने तुरंत प्रभाव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैमला खुर्द के चिकित्सा प्रभारी राहुल चौधरी को 50 हैंड वॉच सर्जिकल मास्क 25 सैनिटाइजर 50 साबुन उपलब्ध कराए सैमला खुर्द गाँव मे ही एक युवक पॉज़िटिव आया था जिससे ग्रामीण क्षेत्र मे काफी ढहशत फ़ेल गई थी लेकिन अब युवक की दूसरी कोरोना जांच नेगेटिव आने से ग्रामीण क्षेत्र मे राहत की सांस है
संस्थान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ की टीम को कोरोना बचाव और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा प्रभारी मंगतू राम चौधरी को 50 हैंडवास 100 सर्जिकल मास्क 25 साबुन उपलब्ध करवाए गए साथ ही गोविंदगढ़ कस्बे से लगते हुए 6 उप स्वास्थ्य केंद्रों (भैंसडावत, रामबास,खरसनकी,बरोली,न्याणा,दौगड़ी) पर नर्सिंग स्टाफ को हेंडवास ,साबुन,सेनिटाइजर, सर्जीकल मास्क एवं स्कार्फ उपलब्ध करवाए। गोविंदगढ़ सीएचसी क्षेत्र का बड़ा अस्पताल है जहां ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या मे रोगो की जांच के लिए आते है चिकित्सा प्रभारी मंगतू राम चौधरी ने कहा की श्री जनजीवन कल्याण संस्थान क्राई एवं बजाज के सहयोग से हेंडवास ,सर्जिकल मास्क ,साबुन सेनीटाइजर उपलब्ध कराये है इसके लिए संस्था का बहुत धन्यवाद
साथ ही अब तक संस्थान द्वारा गोविंदगढ़ तहसील के 15 गाँवो( रत्नाकी ,सलालपुर, सेमला खुर्द,बुलाहेड़ी,झारेड़ा, पथरोडा ,बँधेड़ी ,गंदीका ,खेड़ा बास ,प्लान खेड़ा, टिकरी कचरोटी ,शाहपुर, बरोली, अलघाना) में कोरोना महामारी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र भाई स्कूल बंद होने वह बाजार भी पूर्णरूपेण नहीं खुल पाने व बाजार खुलने की समय सीमा होने के कारण किशोरियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है संस्थान ने किशोरियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए 506 किशोरियों को सैनिटरी नैपकिंस के एक एक पैकेट प्रदान किए साथ ही संस्थान के 1482 परिवारों को लाइफ ब्वॉय कंपनी के साबुन उपलब्ध कराए गए आंगनवाड़ी स्टाफ को भी यह सामान संस्था द्वारा दिया गया
इन सभी कार्यों में श्रीमती कुसुम शर्मा मुकेश सलाम सलमा सरोज मनीषा पिंकी बाई का सहयोग रहा संस्था के द्वारा लोगो मास्क पहनकर बाहर निकलने को जागरूक किया जा रहा है ओर साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोने व हाथ धोने के तरिक्के बतलाए गए