संघर्ष सेवा समिति के पदाधिकारी भी कोरोना वारियर की निभा रहे भूमिका
पिछले कहीं दिनों से भीलवाड़ा में कर्फ्यू चल रहा था वहीं दूसरी और संघर्ष सेवा समिति पुर निरन्तर सेवा कार्य में लगी हुई है
भीलवाडा
पिछले कहीं दिनों से भीलवाड़ा में कर्फ्यू चल रहा था वहीं दूसरी और संघर्ष सेवा समिति पुर निरन्तर सेवा कार्य में लगी हुई है संघर्ष सेवा समिति ने पुर में पहले तो राजस्थान सरकार व यूआईटी व भामाशाहों की सहायता से जरूरतमंदों को 1080 राशन किट और भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए । पिछले 8 दिनों से संघर्ष सेवा समिति द्वारा पुर में ही करीब 200 भोजन पैकेट बना कर वितरित किये जा रहें हैं ।
आज राजसमन्द से लगभग 50 मजदूर पैदल उतरप्रदेश ,बिहार जा रहें थे जिसकी जानकारी मिलते ही संघर्ष सेवा समिति के पदाधिकारियों ने उन मजदूरों के भोजन की व्यवस्था कर उनके आवास हेतु व्यवस्था की और भीलवाड़ा प्रशासन,जनप्रतिधियों,कांग्रेस अध्य्क्ष रामपाल शर्मा, कांग्रेस महासचिव महेश सोनी,विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी,पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरना को इसकी जानकारी दी एंव राज्य सरकार एंव प्रशासन से मांग की की सभी मजदूरों को निःशुल्क अपने स्थान पर पहुँचाया जाए ।। साथ ही संघर्ष सेवा समिति पुर भीलवाड़ा में 2 महीने से निरंतर हर गरीब आदमी व पुर की सभी समस्याओं के लिए निरंतर जिलाधीश महोदय, जिला पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी से निरंतर संपर्क में रहकर पुर कि हर समस्याओं से अवगत करा कर समाधान करवाया जा रहा है
राजकुमार गोयल