यथार्थ सेवा समिति ने कोरोना वॉरियर्स के लिए मास्क बनाने वाली बच्चियों का किया सम्मान
यथार्थ सेवा समिति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मान समारोह का आयोजन किया
कामां भरतपुर
भरतपुर जिले के कामां कस्बे के गोपीनाथ मोहल्ला के मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखने वाली गीता शर्मा, यमुना देवी, कीर्ति शर्मा, लक्ष्मी सैनी, हेमलता शर्मा व नंदनी सैनी द्वारा कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ने वाले कोरोना वॉरियर्स के लिए करीब 600 मास्क बना कर बितरण के लिए यथार्थ सेवा समिति को सौपे l
उनके इस अतुल्य योगदान के लिए कस्बे के गोपीनाथ मोहल्ला में यथार्थ सेवा समिति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मान समारोह का आयोजन किया एवं सम्मान स्वरूप सभी को पानी के मिलटन व डिनर सेट के साथ समिति के भामाशाह त्रिभुवन गुर्जर द्वारा बच्चियों को 500- 500 रुपये पुरुस्कार स्वरूप भेट किये l
कार्यक्रम का संचालन गौरव आर्य द्वारा किया गया
इस अवसर पर समिति ने भामाशाह विशंभर दयाल गोयल उर्फ़ बिल्लू छत्ता वाले, भगवान छत्ता बाले, डॉ. गगन शर्मा, त्रिभुबन गुर्जर, थानसिंह PTI, रामदयाल, श्याम सुन्दर खंडेलवाल का भी माला पहना कर स्वागत, सम्मान व आभार प्रकट किया l
कार्यक्रम में कामा कस्बे के पत्रकार हरिओम मीणा के साथ अन्य पत्रकारो का माला पहनाकर स्वागत किया एवं भेट स्वरूप मास्क प्रदान किये l
इस अवसर पर रमन आर्य द्वारा समिति के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी का आभार व्यक्त किया l
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष धर्मवीर वकील, बलदेव गुर्जर, युवराज सैनी, राजू शर्मा, छगन सैनी, कृष्ण गोपाल शर्मा, राजेंद्र नरकट विकास सोनी, टीटू शर्मा मौजूद रहे l
समिति के अध्यक्ष धर्मवीर वकील द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के बारे में बताया एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की l
हरिओम मीणा की रिपोर्ट