ब्रज महोत्सव का आगाज: ड़ीग के जलमहलों में 13 मार्च को चलेंगे रंगीन फव्वारे
खेलकूद मेहंदी दौड़ रंगोली प्रतियोगिताओं के साथ राधा रास का भी होगा आयोजन
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग जल महलों में आगामी 13 मार्च से आयोजित होने वाले ब्रज होली महोत्सव की तैयारियो को लेकर खंड कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने पर्यटन विभाग सहित सम्बंधित अधिकारियों से इस आयोजन को लेकर उनकी ओर से की जा रहीं तैयासरियो की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
पर्यटन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर अनिल राठौर ने बताया कि भरतपुर जिले में आयोजित तीन दिवसीय बृज होली महोत्सव के दौरान 13 मार्च को जल महलों की नगरी ड़ीग में प्रातः 10 बजे से कस्बे के मेला मैदान में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जावेगी जिसमे रस्साकशी,कब्बडी प्रतियोगिता, मटका दौड़, नींबू दौड़, दादा पोता दौड़ मूँछ प्रतियोगिता होंगी। वहीं छात्राओं के लिए दोपहर 12 बजे से मेंहंदी व रंगोली प्रतियोगिताऐं आयोजित की जायेंगी । शाम चार बजे विश्व प्रसिद्ध जल महलो में रंगीन फव्वारों का संचालन किया जायेगा
इस दौरान प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन करेंगे । देर साँय 7 बजे से जल महलों में मेगा नाइट का आयोजन किया जाएगा जिसमें मंजरी चतुर्वेदी और वैष्ण।चार्य अभिषेक गोस्वामी द्वारा राधा रास की भव्य प्रस्तुति दी जावेगी ।