इंजिनियरिंग पांइट के टैलेंट सर्च एग्जाम में विद्यार्थियों में भारी रुझान
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) स्थानीय इंजीनियरिंग पॉइंट स्कूल के द्वारा होने वाले टैलेंट सर्च एग्जाम में बच्चों का भारी रुझान दिखाई दे रहा है। आयोजक संस्था के निदेशक आजाद चौधरी ने बताया की 5 फरवरी को होने वाले एग्जाम में बच्चों का भारी भीड़ फॉर्म प्राप्त करने के लिए आ रही है। ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले बच्चे विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन कर रहे है, उनको सभी प्रकार की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उनको बताया जा रहा है की आप वाटसअप नंबर 9166527232 पर मात्र Ep लिखकर आपको ऑनलाइन लिंक प्राप्त हो जाएगा, वहां से आप सीधे ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
इस एग्जाम में कक्षा 9 और 10 स्तर के बच्चें को केवल गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। कक्षा 11 में पढ़ने वाले बच्चों से उनके प्रमुख विषयो से प्रश्न पूछे जाएंगे। ये प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे और उनमें नकारात्मक अंकन भी होगा। सभी विद्यार्थीयों को सलाह दी गई है कि वे अपनी स्पीड का ध्यान जरूर रखें। प्रधानाचार्य आचार्य राजेश कुमार ने बताया की राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी फॉर्म से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा रही है। बच्चे 51 हजार रुपए का नकद पुरुस्कार प्राप्त करने के लिए बहुत रोमांचित हो रहे है।ईपी स्कूल के अतिरिक्त जो अन्य (अलवर, तिजारा, बीबीरानी, लक्ष्मणगढ, बड़ौदामेव और बानसूर) एग्जाम सेंटर बनाए गए है, वहां से भी बहुत अच्छा रुझान आ रहा है।