सर्व समाज हेल्प टीम कर रही है मानवता की मिसाल पेश
रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर के राजगढ़ क्षेत्र मे बेसहारा परिवार को सहयोग करने वाली हर सामाजिक क्षेत्र में सेवा पर तत्पर रहने वाली सर्व समाज हेल्प टीम अलवर ने बुधवार को मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मीणा उपखंड अधिकारी राजगढ़ , विशिष्ठ अतिथि कमलराम अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजगढ़ के नेतृत्व में राजगढ़ की राजकीय प्रा.वि मुख्यावास राजगढ़ , राजकीय प्रा. वि. श्रीनगरबांदेन , राजकीय प्रा.वि. जिरावली , कोठीनारायपूर, कल्याणपुरा पांचों सरकार विधालय के सभी बच्चों को सर्व समाज हेल्प टीम की तरफ से मोज़े (जुर्राब)एवं शुज (जूते) पहनाएं टीम के एवं संयोजक प्रकाश भाबला एवं अध्यक्ष रामसिंह बडला ने बताया कि सर्व समाज हेल्प टीम हर सामाजिक कार्य में सहयोग व साथ देने में हमेशा आगे रहती है सर्व समाज हेल्प टीम हर क्षेत्र में जनता की आवाज उठाती है।
सर्व समाज हेल्प टीम 5 साल के अंतराल में लगभग 300 गरीब परिवारों को करोड़ों रुपए की सहयोग राशि सर्व समाज के जनसहयोग से सोशल मीडिया से एकत्रित करके दिला चुके है व सर्व समाज हेल्प टीम किसी भी क्षेत्र मे फंसे लोगों की हेल्प करती है और इसी कड़ी में आज बुधवार को राजगढ़ नगरपालिका एवं पंचायत समिति राजगढ़ की पांच सरकारी विद्यालयो में पढ़ने वाले सभी बच्चों को टीम की तरफ से मिठाई खिलाकर जूते मौजे पहनाएं , जुते पहनकर बच्चों के चेहरे खिल गए और सभी बच्चे खुशी से खिल उठे टीम ने सरकारी विद्यालय को इसलिए चुना की प्राइवेट स्कूल में हर व्यक्ति अपने बच्चों को अच्छी तरह तैयार करके गर्म कपड़े गर्म जुते पहनाकर भेजते हैं लेकिन सरकारी विद्यालय में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं उनको यह सुविधा प्रत्येक बच्चे को उपलब्ध नहीं हो सकती इसलिए सर्व समाज हेल्प टीम ने सरकारी विद्यालयों को चुना यह कार्य टीम के सभी सदस्यों ने सहयोग एकत्रित करके किया है , टीम के सहयोग से शुज जुते मौजे वितरण करते समय मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीना एसीबीईओ कमलराम टीम के सदस्य प्रकाश भाबला रामसिंह बडला , सुनील भाकरी , प्रमोद सैनी , राजेश बाईपास सकट , शैतान भाकरी, रघूवीर डीलर विक्रम लैब, अमीचंद कांदोली,भुल्या प्रजापत, पप्पू भाकरी, सूरेश कुंडरोली, ललित फिरोज़पुर , करतार टोडी, कालूराम टोडी, रामप्रसाद बडगोती बलवास, योगेन्द्र शर्मा, सत्यनारायण रामजीका गुवाडा पांचों विद्यालय मुख्याबास श्रीनगर बांधेंन जिलावली कल्याणपुर कोठीनारायणपुर के स्टाफ व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे टीम के द्वारा राप्रावि सकट में भी सभी बच्चों को जूते मौजे पहनाएं जाएंगे।