हर्षोल्लास से मनाया गया सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश दिवस
नौगांवा (छगन चेतिवाल) सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकात्सव दिवस पर चंडीगढ़ बास नौगांवा स्थित श्री गुरुद्वार पर बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया सिख समाज के ज्ञानीओं की ओर से शबद गायन एवं गुरवाणी कीर्तन किया गया संस्था के सरदार प्रीतम सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ बास स्थित गुरुद्वारा सिंह साहब जी को फूल मालाओं लाईटिगं आदि से सजाया गया आज सवेरे प्रभात फेरींया निकाली गई उसके पश्चात दिन में कीर्तन दरबार सजाया गया जिसमें ज्ञानियों द्वारा शब्द गायन एवं गुरबाणी कीर्तन किया गया उसके पश्चात गुरु का अटूट लंगर किया गया इस अटूट लंगर में हजारों श्रद्धालुओं ने लंगर छका इस मौके पर स्वर्ण सिंह गुलाटी सरबजीत सिंह गुलाटी नानक छाबड़ा प्रीतम सिंह हरनेक सिंह गुरमीत सिंह राजू सिंह जितेंद्र छाबड़ा हुकम सिंह गुरबचन सिंह अंकुर वधवा लक्ष्मण दुआ आदि मौजूद रहे