खेलों से आपस में भाईचारा-प्रेम बढ़ता है व नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है- पूर्व प्रधान मेवाड़ा

Aug 10, 2023 - 19:31
 0
खेलों से आपस में भाईचारा-प्रेम बढ़ता है व नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है- पूर्व प्रधान मेवाड़ा

सुमेरपुर (बरकत खां)
सुमेरपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोमावा में गुरूवार को राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलिंपिंक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि व समाजसेवी गोविंदसिंह राठोड़ के सानिध्य में आयोजित किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। संस्था प्रधान राजीव चारण ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में कुल 39 टीमो के 406 खिलाड़ियो ने भाग लिया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 93 विजेता खिलाड़ियो को अतिथियो द्वारा गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने ओलिंपिक खेल आयोजन करवाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोंत का आभार जताया व कहा कि सीएम ने ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओ को अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने एक उचित मंच प्रदान किया है।

उन्हाने विद्यार्थियो से कहा कि जीवन मे उन्नति के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है व स्वस्थ रहने के लिख खेलकूद जरूरी है। इस मोबाइल युग में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेने से शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है। खेलों से आपस में भाईचारा व प्रेम बढ़ता है व नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है। अंत मे उन्होंने विजेता खिलाड़ियो को ब्लॉक व जिला लेवल प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। संस्था प्रधान द्वारा पूर्व प्रधान मेवाड़ा से स्कूल में एक हॉल निर्माण की स्वीकृति जारी करवाने की मांग रखी गई। जिस पर मेवाड़ा ने कहा कि अभी डीएमएफटी फंड में कई स्कूलों में कक्षा कक्ष निर्माण करवाएं है। संस्था की ओर से भी एक प्रपोजल बनाकर दे देना, जिला कलेक्टर से जल्द स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया। मंच संचालन लक्ष्मण मीणा द्वारा किया गया। इस मौके पर खेल प्रभारी महेन्द्रसिंह राठौड़, सह प्रभारी मनोज आर्य, सहयोगी गौरवसिंह घाणेराव, रामनिवास, नारायणलाल चौहान, गोपालराम देवासी, किरण मीणा, अंजु कलकल, प्रेम कंवर, थानाराम, निवेदिता ओझा, सुनीता, मुलाराम, अनिल, कन्हैयालाल, हजाराम, गुरूदत्त कौशिक, प्रदीप मिश्रा, किरण सोनी आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................