राजस्थान में कांग्रेस व सीएम अशाेक गहलाेत का काेई विकल्प नहीं- पूर्व प्रधान मेवाड़ा

Aug 10, 2023 - 19:21
 1
राजस्थान में कांग्रेस व सीएम अशाेक गहलाेत का काेई विकल्प नहीं- पूर्व प्रधान मेवाड़ा


सुमेरपुर (बरकत खां)

 आगामी विधानसभा चुनावाें काे देखते हुए विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में कांग्रेस काे मजबूती प्रदान करने उपखंड के तखतगढ़ कस्बा गाैरव पथ मार्ग स्थित दीपाेबा गार्डन में गुरूवार शाम तखतगढ़ युवा मित्र मंडल नागचाैक के सानिध्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेहपालसिंह पावा व संतोक सिंह ओलवी के सानिध्य में आयाेजित हुई। मंडल की ओर से अतिथियाें का माला व साफा पहनाकर एवं कार्यकर्ताओ का कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया गया। कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षाे में गरीबाें व असहायाें के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू कर उन्हें राहत प्रदान करने का कार्य किया है। उन्हाेंने कहा कि इस बार गहलाेत सरकार ने आमजन काे इतनी सुविधाएं उपलब्ध करवाई है की आगामी विधानसभा चुनावाें में राजस्थान में गहलाेत व कांग्रेस के अलावा काेई विकल्प नहीं बचा है। हम सभी काे मिलकर विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में कांग्रेस काे मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य की जनकल्याणकारी याेजनाओ काे घर-घर तक पहुंचाना है। इस अवसर पर नेहपाल सिंह पावा ने कहा कि क्षेत्र की जनता इस बार सुमेरपुर विधायक के रूप में कांग्रेस के पक्षधर में हैं। नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाड़ा ने कहा कि इस बार बिपरजाॅय तूफान के चलते आज भी नगर के तालाब व जवाई बांध लबालब है। बावजूद इसके नागचौक के लाेगाें काे मीठा पानी नसीब नहीं हो रहा है। इसके लिए धरना देने की बात कहीं। इस धरने में शामिल हाेने उपस्थित लोगों ने हाथ खड़े कर समर्थन दिया। बैठक काे मंडल के युवा नेता व पार्षद सूरज वाल्मीकि, विक्रम खटीक, पूर्व नगर अध्यक्ष भंवरलाल मीणा, मनीष परिहार सहित अन्य वक्ताओ ने भी संबोधन कर कांग्रेस काे मजबूती प्रदान करने पर बल दिया। इस माैके पर सहवृत सदस्य ताराराम मेघवाल, डिंपल मीणा, शंकरलाल सेन, संजय हीरागर सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नेता प्रतिपक्ष का किया बहुमान
बैठक में नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष के रूप में कांग्रेस पार्षद व युवा नेता अनराज मेवाड़ा की नियुक्ति पर उनका बहुमान किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियाें व कार्यकर्ताओ ने नेता प्रतिपक्ष मेवाड़ा का माला व साफा पहनाकर बहुमान करते हुए राजनीति में उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................