किशनगढ़ बास में 6 सूत्री मांगों को लेकर निजी शिक्षण संघ ने पीएम के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अलवर,राजस्थान
किशनगढ़ बास (4 नवंबर ) निजी विद्यालय संघ कीओर से कोराना काल में शिक्षा शुल्क के विवाद को लेकर बन्द का निर्णय लिया है। संघ के अध्यक्ष आजाद चौधरी ने बताया कि इस मुद्दे पर निजी विद्यालय संघ ने बैठक के बाद किशनगढ़बास के उपखंड अधिकारी मुकुट सिंह चौधरी के साथ भेंट कर संपूर्ण स्थति से अवगत कराया एवं उपखंड अधिकारी मुकुट सिंह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा तथा ज्ञापन में में सभी निजी विद्यालयों के 5 नवंबर से 16 नवंबर तक बन्द रखने और आन लाइन शिक्षा कार्यक्रम को नहीं कराने के निर्णय की जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष आज़ाद चौधरी, उपाध्यक्ष पंकज खुराना, सुनील यादव,राजेश जोशी, बस्ती राम यादव, मुकेश शर्मा, विशाल गुप्ता, ताराचंद आदि पदाधिकारी शामिल रहे।
- श्याम नूरनगर की रिपोर्ट