खैरथल महाविद्यालय की प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मेरिट और वेटिंग लिस्ट जारी
खैरथल अलवर (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में बी ए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट तथा वेटिंग लिस्ट जारी कर दी गई है। प्राचार्य प्रो. रामकिशोर उपाध्याय ने बताया कि सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम वर्ष में 160 सीटों पर प्रवेश की प्रथम मेरिट लिस्ट में 118 विद्यार्थी शामिल हैं जबकि वेटिंग लिस्ट में 141 विद्यार्थी शामिल हैं। नोडल अधिकारी डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि मेरिट लिस्ट में कट ऑफ प्रतिशत जनरल 83.6, ओबीसी 76.8, एससी 79, एमबीसी 78, तथा वेटिंग में कट ऑफ प्रतिशत जनरल 72, ओबीसी 68, एससी 68, एमबीसी 67.2 रहा है। प्रथम वर्ष प्रवेश प्रभारी डॉ. दीपक चंदवानी ने जानकारी दी इस सत्र महाविद्यालय में प्रवेश के लिए 160 सीटों पर 616 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया। जिन विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट में नाम शामिल है वे महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन करवाकर 26 जुलाई तक ईमित्र पर अपना प्रवेश शुल्क जमा करवा सकते हैं। सभी सूचियाँ महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं। दस्तावेजों की सूचना व अन्य दिशा निर्देश के लिए कार्यालय समय में महाविद्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।