पर्यावरण को हरा भरा बनाने व संरक्षण की अपील की -- यशवंत झाला
भीलवाड़ा
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की पंचायत समिति सहाड़ा की ग्राम पंचायत कोशिथल में जन्मदिन हो या सेवानिवृत्त, इन अवसरों को खास बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में व संरक्षण करने में सहयोग करना चाहिए। उक्त विचार स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले रही अध्यापिका यशवंत झाला ने अपनी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल परिसर में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं के समक्ष पारस पीपल का पौधरोपण करने के अवसर पर व्यक्त किए।
प्रधानाचार्य सरोज शर्मा ने कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राओं को भी इस वर्षा काल में पौधरोपण हेतु प्रेरित किया जाएगा। पर्यावरण जागरूकता अभियान प्रभारी रमेश चंद्र वैष्णव ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक की सेवानिवृत्ति एवं बच्चों के जन्मोत्सव पर इस विद्यालय में पौधरोपण किया जाता है एवं बच्चों की यादगार को अमिट बनाया जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक फारुख बेग मिर्जा, भेरूलाल बलाई, प्रतिभा तिवारी, वरिष्ठ अध्यापक संजय पालीवाल, लक्ष्मण सिंह शेखावत, वरिष्ठ लिपिक सुरेश कुमार हेड़ा, सुमित्रा शर्मा, कंचन सोनगरा, आशा जीनगर, पर्यावरण प्रेमी गोपाल टेलर व इंद्रमल सोनी उपस्थित रहे ।
भीलवाड़ा संवाददाता (जयन्तीलालकोशिथल) की रिपोर्ट