राष्ट्रीय जम्बुरी में भीलवाड़ा दल ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वाधान में पाली जिले के रोहट में आयोजित हो रही, राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बुरी के उद्घाटन समारोह मे सम्मिलित होकर लौटे। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के वाइस प्रेसीडेन्ट तथा स्थानीय संघ भीलवाडा के चेयरमेन अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि भीलवाडा जिले से 13 गाइड व 25 स्काउट पेट्रौल सी.ओ.स्काउट/ गाइड अनिता तिवारी व विनौद घारु के नेतृत्व मे भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है। त्रिपाठी ने स्थानीय संघ सचिव प्रेम शंकर जोशी के साथ स्थानीय संघ भीलवाडा के रा.उ.मा .वि.सुभाषनगर,राजेन्द्र मार्ग,हलेड,कुडोज किड्ज स्कुल,माँडल स्कुल सुवाणा के 7ग्रुपो व केशव विद्या पीठ शाहपुरा का गहनता से अवलोकन किया। तथा इनके द्वारा टेन्ट सजावट, गेजेट्स निर्माण,केम्प क्राफ्ट, तथा जम्बुरी की विभिन्न गतिविधियो व प्रतियोगिताओ मे किये जा रहे, उच्च स्तरीय प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए ,धन्यवाद दिया ।इस अवसर पर कैलाश दाधिच,आयुष सैनी,शिव प्रसाद धोबी, संगीता व्यास,मधुबाला यादव,हंस राज यादव,मन्जु शर्मा ,पुष्प लता जोशी,नवनीतसिंह राणावत,राम गोपाल शर्मा विष्णु दत्त शर्मा ,नोरत मल,हेमेन्द्र सोनी, सुरेश शर्मा मुकेश कुमावत के साथ भीलवाडा के स्काउटर, गाइडर उपस्थित थे।