तंबाकू धूम्रपान की रोकथाम को लेकर रामगढ़ उपखंड अधिकारी ने ली बैठक
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज) रामगढ़ उपखंड कार्यालय मे अमित वर्मा उपखण्ड अधिकारी महोदय रामगढ की अध्यक्षता मे बीडी सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादो की प्रभावी रोकथाम और कोटापा एक्ट 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन पर एक दिवसीय खण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे डॉ0 अमित सिंह राठौड खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामगढ ने तम्बाकू निषेध पर शानदार प्रस्तुति दी। वही कार्याशाला मे उपखण्ड अधिकारी अमित वर्मा ने धूम्रपान के प्रमुख जोखिमो और तम्बाकू नियंत्रण के लिए कोटापा एक्ट 2003 कानून और विधानो पर प्रकाश डाला साथ ही कहा कि 02 जनवरी से 11 फरवरी तक चालीस दिवसीय अभियान मे तम्बाकू के विरूद्व वातावरण बना कर हमे मानवता के लिये काम करना है सभी सार्वजनिक स्थानो पर हो रही तम्बाकू उत्पाद की बिक्री को लेकर एक विशेष अभियान चलाये जाने एव आमजन को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे जागरूक किये जाने पर चर्चा की गई सबसे पहले सरकारी कार्यालयो, सरकारी संस्थानो व सार्वजनिक स्थानो को तम्बाकू मुक्त किया जाये। वही प्रत्येक सरकारी कार्यालय पर तम्बाकू से होने वाले नुकसान और तम्बाकू मुक्त का साईन बोर्ड, नारे लिखवाये कार्यान्वयन में मजबूत नैतिक शिक्षा, परिवार मार्गदर्शन, माता-पिता और धार्मिक विद्वानो की भूमिका और लोगो को धूम्रपान से दूर रखने पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य तम्बाकू सेवन के हानिकारक प्रभावो के बारे मे जागरूकता के लिऐ इस मोके पर धीरेन्द्र सिंह तहसीलदार, डॉ0 अमित सिंह राठौड खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सी0पी0 जयसवाल ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, जितेन्द्र कुमार महिला एवं बाल विकास अधिकारी, डॉ0 हसन अली खान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामु0 स्वा0 केन्द्र रामगढ, डॉ0 जावेद खान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामु0 स्वा0 केन्द्र अलावडा , प्रेम चन्द शर्मा वरिष्ठ तकनीकी सहायक एवं मधुसूदन कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।