नगरपालिका गोविंदगढ़ की साधारण सभा की बैठक हुआ आयोजन
गोविंदगढ़ (अलवर) नगरपालिका गोविंदगढ़ की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को 12 बजे नगरपालिका सभा भवन में नगर पालिका के अध्यक्ष उर्मिला मेठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। नगर पालिका गोविंदगढ़ के ईओ प्रहलाद मीना ने बताया की साधारण सभा में विभिन्न एजेंडे पर विचार विमर्श कर निर्णय सर्व सहमति से 1195.85 लाख रुपए के आय व्यय का बजट पारित किये गये। साथ ही कस्बे के विकास कार्य एवं समस्याओं को लेकर की विस्तार से चर्चा की गई ।
ईओ प्रहलाद मीना ने बताया कचरा संग्रहन के लिए 4 ओटो ट्रिपर खरीदे जाएगे। जिस की गलियों में से भी कचरा संग्रहण किया जा सके और नगर पालिका क्षेत्र में सभी स्थानों पर सफाई की पूरी व्यवस्था हो सके इसके अलावा कस्बे में नाली निर्माण एवं सड़क निर्माण के विषय में भी पार्षदों से चर्चा की गई । वार्ड 14 पार्षद गोपाल कोली ने 1 वर्ष से पट्टा जारी नही होने की शिकायत की।जिसका EO प्रहलाद मिना ने नगरपालिका का परिसीमन नही होने के कारण जिस स्थान के लिए पट्टे के लिए आवेदन किया गया है वह अभी गैरआबादी क्षेत्र है। इस दौरान नगरपालिका के नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला मेठी, EO प्रहलाद मीना, पार्षद भीम सिंह, धीरज खुराना, अमित सोनी, सुमन मेघवाल, गोपाल एवं आमजन नगरपालिका स्टाफ मौजूद रहे।