बानसूर खंड विकास अधिकारी महेन्द्र सैनी ने पदभार किया ग्रहण
कोटपुतली बहरोड़ जिले के बानसूर।स्थानीय पंचायत समिति कार्यालय में गुरुवार को नए खंड विकास अधिकारी महेन्द्र सैनी ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर सर्व समाज के लोगों ने माला पहनाकर कर स्वागत किया तों वहीं सैनी महासभा समिति कार्यकारिणी द्वारा माला व साफा पहनाकर विकास अधिकारी का स्वागत किया गया। राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के अधिकारी महेन्द्र सैनी का कोटा जिले की लाडपुरा पंचायत समिति से बानसूर पंचायत समिति में हाल ही में स्थानान्तरण हुआ हैं। सैनी RAS 2021 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले उनका चयन जनसंपर्क अधिकारी के पद पर भी हुआ था।बतौर जनसंपर्क अधिकारी उन्होंने चिकित्सा व शिक्षा विभाग में सेवाएं दी थी। गौरतलब है कि सैनी ने एक पत्रकार के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और करीब 15 साल तक उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न न्यूज चैनलों में हैदराबाद, नोएडा, जयपुर, कोटपुतली और कई अन्य शहरों में पत्रकार के तौर पर कार्य किया है।इस मौके पर सैनी महासभा समिति अध्यक्ष सुरेश चन्द सैनी, संरक्षक तारा चन्द सैनी, कोषाध्यक्ष निरंजन लाल ठेकेदार, पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद सैनी, महासचिव संतलाल सैनी, उपाध्यक्ष जीतराम सैनी, मंत्री लक्ष्मण सैनी, उपप्रधान गणेश सैनी, पार्षद राजेश सैनी, कुलदीप सैनी, हमीरपुर सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सैनी, शिवलाल यादव, अजय वर्मा, विशम्भर सैनी, मन्नालाल ठेकेदार मौजूद रहे।
- बिल्लूराम सैनी