नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सिल्वर जुबली 25वें वर्ष की कार्यकारिणी घोषित
नीमराना (भारत कुमार शर्मा) नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक ने वर्ष 2023–24 व 2024–25 के लिए आदर्श औद्योगिक क्षेत्र नीमराना को नई थीम “स्वच्छ नीमराणा, हरित नीमराणा विकसित नीमराणा" के स्लोगन के साथ अपनी नई टीम की घोषणा की। जिसमें केके शर्मा मुख्य संरक्षक व सलाहकार, अशोक गर्ग संरक्षक व सलाहकार सहित 23 सलाहकार समिति सदस्य जिनकी नीमराना के विकास में अहम भूमिका रही है तथा बड़े उद्योग एवं प्रमुख उद्योगपतियों को शामिल किया गया है। अब अगले दो वर्षों के लिए आदर्श औद्योगिक क्षेत्र नीमराना बनाने में अहम भूमिका रहेगी, उस नई टीम में युवा एवं उत्साहित साथियों को मनोनीत किया है, जिनमें महासचिव वीके जैन, सह महासचिव अमित यादव, कोषाध्यक्ष विपिन गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनके सिंह, जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, अनिल यादव, हरीश यादव, कमल धीमान, संजय राणा, हरीश सांखला, आर बालाजी, ईश्वर यादव, मांगीलाल धेतरवाल, विनोद कॉल, विनोद पांडे, एम सुब्रमण्यम, कृष्णराज त्रिपाठी, देवानंद, गौरव शर्मा, विशाल यादव, दीपक शर्मा, बृजेश यादव, एसडी शर्मा, मुख्य समन्वयक, जगबीर सिंह, जेपी तंवर, सचिव भीमसिंह यादव, पंकज कुमारी, प्रकाश शर्मा, विकास कुमावत, सन्नी अग्रवाल, अनुराग यादव, हेमंत जोशी, जितेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव अनिल शर्मा, जेके सहाय, राजेंद्र राठौड़, मनीष यादव, हेमेंद्र सिंह कार्यकारिणी सदस्यों में संदीप शर्मा, धीरज यादव, हिमांशु सक्सेना, राजेश यादव, दिनेश पवार, रणधीर सिंह, अजीत यादव, मोहन पनीकर, गौतम दत्त, संजय सिंह, सुनील चौधरी, वेद प्रकाश, नरेश यादव, प्रदीप, सनिल हैं। विशेष आमंत्रित सदस्य जिनमें नीमराना में स्थित शिक्षण संस्थाएं व सभी बैंक प्रबंधक जो रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है को शामिल किया गया है। साथ ही अलवर जिले के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के संगठनो के अध्यक्षों को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। जिनमें जसवीर सिंह भिवाड़ी मैन्युफैक्चर एसोसिएशन, चौधरी रामनारायण सिंह बीसीसीआई भिवाड़ी, हरिराम शर्मा व प्रवीण लंबा बीआईआईए भिवाड़ी, राजेश गुप्ता अलवर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अलवर, नीरज गुप्ता व राजा सोनी जीएमए घिलोठ, बिजेंद्र चौधरी एसएमए शाहजहांपुर, सुरेंद्र यादव बीआईए बहरोड, जेपी चौधरी एसआईए सोतानाला, अंशुल यादव केआईए केशवाना, महेश चंचलानी केआईए खैरथल, गणेश शर्मा आरआईए राजगढ़, आरके मलिक, अशोक चौधरी, नेहा शर्मा, शिल्पा सुमन, सरला शर्मा, रुक्मणी कौशिक को महिला उद्योग प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया गया है।