कोटपूतली पहुंचे कुश्ती कोच बनकर धर्मवीर पहलवान का किया स्वागत
कोटपूतली ,राजस्थान
कोटपूतली विगत दिसम्बर 2023 से जनवरी 2024 तक पंजाब के पटियाला स्थित स्पोट्र्स एथोरिटी ऑफ इण्डिया (साई) द्वारा संचालित नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल अकादमी में विशेष छ: सप्ताह के पहलवानी कोच प्रशिक्षण सर्टिफिकेट कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण कर कुश्ती कोच बनकर कोटपूतली पहुंचे धर्मवीर पहलवान का मंगलवार को जोरदार स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि ग्राम अजीतपुरा निवासी धर्मवीर पहलवान पुत्र रोहिताश धानका कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय के छात्र है। जो कि महाविधालय परिसर स्थित इन्डोर स्टेडियम में कुश्ती पहलवानी की तैयारी के साथ-साथ अन्य खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण भी देते है। धर्मवीर क्षेत्र के तेजी से उभरते हुए पहलवान है, उन्होंने विगत दिनों राजधानी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई नेशनल चैम्पियनशिप 2023-24 की कुश्ती प्रतियोगिता के मॉश रेसलिंग के 60 किलो भार वर्ग में सिल्वर मैडल भी प्राप्त किया था। धर्मवीर के कोटपूतली पहुंचने पर पूर्व पार्षद तारा पूतली के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मार्गो से स्वागत जुलूस निकालकर स्वागत किया गया। पूतली कट से लेकर राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय पहुंचने पर उनका स्वागत अभिनंदन हुआ। जहां महाविधालय के प्राचार्य प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने उन्हें बधाई दी। धर्मवीर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरू अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच राजकुमार पहलवान को दिया। इस दौरान शिवम वेंकटेश, दिनेश स्वामी, बबलू चंदेला, सौरभ सुठवाल, दीपक गुर्जर, विक्की जाट, नवीन धानका, अशोक महाराज, राजवीर कसाना, कमल गुर्जर, फरदीन कुरैशी, देशराज आर्य, भूपसिंह पूतली, सचिन खेड़ा, मोहित खेड़ा, अमरसिंह आर्य, अरूण मीणा समेत अन्य मौजूद थे।
- बिल्लूराम सैनी