अम्बेडकर कॉलोनी: जलदाय की समस्या पर विरोध प्रदर्शन, मांग जल्दी समाधान की"*
बानसूर नगरपालिका क्षेत्र के अम्बेडकर कॉलोनी में पानी की समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया और पानी की समस्या को दूर करने की मांग की गई।
अंबेडकर कॉलोनी वासियों ने बताया कि पिछले 2 साल से विभाग अधिकारीयों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन विभाग और नगर पालिका प्रशासन हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। अंबेडकर कॉलोनी में अभी तक पानी की लाइन नहीं बिछाई गई है। लगातार विभाग के अधिकारियों को शिकायत की जा रही है ,लेकिन विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे कॉलोनीवासियों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि नल कनेक्शन के लिए विभाग में फाइल और पैसे जमा कराने के बाद भी लाइन डालकर नल कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होने बताया की पीने के पानी के लिए दर दर भटकना पड़ता है या फिर 500 से 600 रूपये में टैंकर डलवाना पड़ता है।
विभाग के ऐईएन सियाराम गुर्जर ने बताया कि जल्द ही ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जायेगा। उन्होने बताया की जल्द ही पाइप लाइन डलवाकर कनेक्शन दिए जायेंगे।