स्काउट गाइड जिला प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से की मुलाकात : जिला मुख्यालय हेतु भूमि आवंटन की मांग रखी
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला कोटपूतली बहरोड के प्रतिनिधि मंडल में नवनियुक्त कलेक्टर कल्पना अग्रवाल से मुलाकात की।अभय सिंह शेखावत लीडर ट्रेनर ने बताया कि स्काउटिंग के माध्यम से बालको में चरित्र निर्माण और देशप्रेम के भावना की शिक्षा दी जाती है। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण सहशैक्षिक गतिविधि स्काउटिंग है। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से जिला कोटपूतली बहरोड में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों के लिए जिला मुख्यालय हेतु भूमि आवंटन की मांग रखी।कलेक्टर द्वारा स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि के सुचारू संचालन हेतु जिला कार्यालय के लिए शीघ्र ही भूमि आवंटन करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल में प्रधान स्थानीय संघ विराटनगर रवि मीणा,फूलचंद मीणा सचिव स्थानीय संघ विराटनगर, नाथूराम यादव स्काउटर, सीताराम गुप्ता ट्रेनिंग काउंसलर कोटपुतली , रामबीर यादव सहायक सचिव कोटपूतली आदि उपस्थित रहे।
इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला मुख्यालय के ट्रेनिंग सेंटर हेतु फतेह सिंह मीणा आयुक्त नगर परिषद से भी मुलाकात की गई। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया।