राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को किया गया जागरूक
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपेशन ( बाल आश्रम ) द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम बास नरबद व चतरपुरा में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया जिसमे उपस्थित बालिकाओं को उनके अधिकारों , गुड टच बैड टच , आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।
शारीरिक अध्यापिका ज्योति , निर्मला व सुमन द्वारा बालिकाओं को गुड टच बैड टच की जानकारी देकर बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए ।
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने करुणामय समाज बनाने के लिए सबसे पहले लोगों को करुणामय होना जरूरी है करुणा ही सब समस्याओं का हल बताया है। बाल मित्र ग्राम चतरपुरा में प्रधानाचार्य योगेश कुमार शर्मा ने उपस्थित बालिकाओं को आज के युग में मोबाइल से बचाव करने , अपने रिश्तेदारों , आप पड़ोस के लोगों के व्यवहार के प्रति जागरूक हो कर , बालिकाओं को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया। वहीं बाल सरपंच प्रियंका चौधरी ने बालिकाओं को अपने आप को जागरूक कर बालिकाओं पर हो रहे अपराधों को रोकने के लिए आगे आना होगा , खुद को मुकाबला करना होगा। बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को अपने अधिकारों व अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों से बचाव करने , गलत व्यवहार की पहचान कर उनसे बचाव करने के लिए जागरूक किया गया ।